फतेहाबाद, 1 मई (हि.स.)। पिता का बीमा क्लेम दिलवाने के नाम पर भट्टू के एक युवक से साइबर ठगों ने हजारों रुपये ऐंठ लिए। युवक को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने गुरूवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में प्रताप नगर, भट्टू मण्डी निवासी पंकज कुमार ने कहा है कि वह आदमपुर के एक अस्पताल में काम करता है। उसके पिता की अप्रैल 2024 में मृत्यु हा गई थी। उसके पिता के नाम से कुछ लोन चल रहे थे। उसके पिता का मनीपाल सिगमा कम्पनी से बीमा भी था। 30 मार्च 2025 को उसके पास फोन आया और फोन करने वाले ने अपना नाम पवन बताया। उसने बताया कि वह इंश्योरेंस कम्पनी में काम करता है और उसके पिता के नाम पर चार लाख 22 हजार का क्लेम है। इसकी फाइल तैयार करवाने के लिए पांच हजार रुपये लगेंगे और उसे बीमा क्लेम की राशि मिल जाएगी। इसके बाद उसने उसके मोबाइल पर एक क्यूआर कोड भेजा। पंकज ने बताया कि इसके बाद उसने उक्त क्यूआर कोड पर पांच हजार रुपये भिजवा दिए। इसके बाद 13 अप्रैल को उसके पास फोन आया कि अस्पताल के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के लिए 4860 रुपये का चार्ज लगेगा। इस पर उसने यह राशि भी भेज दी। इसके बाद 16 अप्रैल को उसके पास फोन आया कि उसका एक फार्म भरा जाएगा और उसे करीब तीन लाख रुपये मिलेंगे। इसके फाइल चार्ज के 13 हजार 700 रुपये अलग से देने होंगे। पंकज ने बताया कि उसने युवक की बातों पर विश्वास करके 13700 रुपये भी ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद मेडिकल रिपोर्ट निकलवाने के नाम पर एक हजार रुपये लिए। इसके बाद उसकी ईमेल पर दो लाख 88 हजार 360 रुपये के क्लेम मिलने का मैसेज आया। 23 अप्रैल को उसके पास युवक ने फोन कर कहा कि उसका क्लेम पास हो चुका है और उसे 5.2 प्रतिशत जीएसटी के नाम पर 15 हजार 500 रुपये देने होंगे। इस पर उसे दस्तावेज फर्जी होने और उसके साथ धोखाधड़ी होने का शक हुआ। युवक ने आरोप लगाया कि अज्ञात ठगों ने बीमा क्लेम के नाम पर उससे 24 हजार 560 रुपये हड़प लिए है। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Popular Categories




