कंधे की चोट से बाहर हुए हार्डी
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एरॉन हार्डी कंधे की चोट के चलते भारत दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विक्टोरिया के ऑलराउंडर विल सदरलैंड को ऑस्ट्रेलिया ए टीम में शामिल किया गया है। सदरलैंड पहले से वनडे स्क्वॉड का हिस्सा थे और अब वे लखनऊ में होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच में खेलेंगे।
वनडे टीम में बदलाव बाद में
ऑस्ट्रेलिया चयनकर्ताओं ने फिलहाल चार दिवसीय टीम में बदलाव किया है, जबकि हार्डी की जगह वनडे टीम में किसी और खिलाड़ी का चयन बाद में किया जाएगा। हार्डी शुरुआती शेफील्ड शील्ड मुकाबलों तक फिट हो सकते हैं। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ निर्धारित है।
चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती लिस्ट
हार्डी का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए झटका है क्योंकि टीम पहले से ही कई तेज गेंदबाजों की चोट से जूझ रही है। कप्तान पैट कमिंस पीठ की चोट से परेशान हैं। तेज गेंदबाज लांस मॉरिस पीठ की सर्जरी के कारण एक साल बाहर रहेंगे, जबकि कैलम विडलर स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं। मॉरिस की जगह आए ब्रॉडी काउच भी चोटिल हो गए और उनकी जगह हेनरी थॉर्नटन को बुलाया गया है।
आगामी मुकाबले
भारत ए के खिलाफ पहला चार दिवसीय मैच 16 सितंबर से और दूसरा 23 सितंबर से खेला जाएगा। इसके बाद कानपुर में 30 सितंबर, 3 और 5 अक्टूबर को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।


                                    

