496 पेज की चार्जशीट दाखिल
हरियाणा STF ने पाली गाँव से गिरफ्तार आतंकी Abdul Rahman के खिलाफ 496 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। इसके बाद अब कोर्ट में इस केस का ट्रायल शुरू होगा।
🔫 Abdul Rahman ऑपरेशन और गिरफ्तारी
- 2 मार्च को हरियाणा और गुजरात STF के संयुक्त ऑपरेशन में अब्दुल रहमान को पकड़ा गया।
- पाली गाँव के खेतों में बने कोठरे से छापा मारकर उसकी गिरफ्तारी हुई।
- उसके पास से हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ।
🕵️ पूछताछ में खुलासा
पूछताछ के दौरान अब्दुल रहमान ने बड़ा राज खोला—
- उसे अयोध्या के श्रीराम मंदिर पर हमला करने का टास्क दिया गया था।
- वह खेत में छिपे हथगोले को लेने आया था।
- उसके नेटवर्क और हैंडलर्स की तलाश में STF ने 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की और CCTV फुटेज खंगाले।
⚖️ अब कोर्ट में होगा ट्रायल
चार्जशीट दाखिल होने के बाद अदालत में सुनवाई शुरू होगी। फिलहाल आतंकी नीमका जेल में बंद है।