बलरामपुर, 28 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला में एक और दो रुपये के सिक्के के लेनदेन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया है। बीते गुरुवार की देर शाम काे जारी आदेश के अनुसार, सभी अनुविभागीय अधिकारी को मुनादी कराकर व्यापारियों से सिक्के के लेनदेन करने के निर्देश दिए गए हैं। सिक्के के लेनदेन नहीं होने से आम लोगों के साथ-साथ व्यापारियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। व्यापारी या आमजन के द्वारा लेनदेन से मना करने पर निम्नानुसार कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी किया है।
Popular Categories