बिहार सरकार के विधि विभाग द्वारा फारबिसगंज अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता तरुण सिन्हा और अरविंद कंठ को नोटरी पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
दोनों अधिवक्ता फारबिसगंज अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के तौर पर प्रैक्टिस करते हैं।दोनों अधिवक्ताओं को पांच वर्षों के लिए नोटरी के पद पर नियुक्त किया गया है। जानकारी अनुमंडलीय बार एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सह युवा अधिवक्ता राहुल रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पांच अधिवक्ता दुर्गानन्द प्रसाद साह, भूपेंद्र प्रसाद साह , युगल किशोर धाडेवाल, बिनोद कुमार, चंद्रशेखर मिश्रा नोटरी का कार्य कर रहे थे।अब कुल सात अधिवक्ता नोटरी पदाधिकारी बन गए हैं।जिससे न्यायार्थियों को किसी भी प्रकार के शपथ पत्र एग्रीमेंट, आदि कार्यों में काफी सहुलियत होगी।
इधर, एडवोकेट एसोसिएशन फारबिसगंज के अध्यक्ष विश्वजीत प्रसाद अधिवक्ता ने बताया कि वर्षो पूर्व से एडवोकेट एसोसिएशन में एक भी अधिवक्ता का चयन नोटरी के रूप में नहीं हो पाया था।एक साथ दो नोटरी पब्लिक के रूप नियुक्ति होने से तमाम अधिवक्तों में हर्ष का माहौल है।अधिवक्ताओं ने दोनों चयनित नोटरी अधिकारी को बधाई दी।