अफगानिस्तान ने अमेरिकी नागरिक आमिर अमीरी को रिहा किया
वाशिंगटन/काबुल, 29 सितंबर। अफगानिस्तान ने अमेरिकी नागरिक आमिर अमीरी को रिहा कर अमेरिका को सौंपा। यह इस साल पांचवीं रिहाई है। आमिर की रिहाई में कतर ने महत्वपूर्ण कूटनीतिक भूमिका निभाई, जिसके लिए वाशिंगटन ने दोहा का आभार जताया।
अमेरिका के विदेशमंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अमीरी को अफगानिस्तान में गलत तरीके से हिरासत में रखा गया था। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व और उनकी प्रतिबद्धता के लिए भी धन्यवाद दिया। रुबियो ने बताया कि अमीरी को सुरक्षित स्वदेश वापसी पर स्पेशल इमीग्रेंट वीजा (SIV) मिला।
अफगान सरकार ने रिहाई से पहले ब्रिटिश दंपति को भी मुक्त किया था। अमीरी को वाशिंगटन के विशेष दूत एडम बोहलर को सौंपा गया। अधिकारी के अनुसार रिहाई के बदले तालिबान को कोई विशेष शर्त नहीं दी गई। रुबियो ने कहा कि अफगानिस्तान में अभी भी कई अमेरिकी अन्यायपूर्ण रूप से हिरासत में हैं और उनकी स्वदेश वापसी सुनिश्चित की जाएगी।