नवादा,4 मार्च (हि.स.)।बाल विकास परियोजना के अधिकारियों में ब्याप्त भ्रष्टाचार तथा चयनमुक्ति का भय दिखाकर आर्थिक व मानसिक दोहन किये जाने के विरोध में आंगनबाड़ी सेविका संघ की ओर से मंगलवार को नवादा नगर थाने के निकट धरना स्थल पर धरना देकर सरकार से मांगे नहीं मानने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी गई । ध
सेविकाओ ने बताया कि बाल विकास परियोजना के जिला प्रोग्राम कार्यालय भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुका है, जहां शिकायत की सुनवाई के नाम पर भी आर्थिक दोहन किया जा रहा है ।दबाव बनाकर आंगनबाड़ी केन्द्रों से लाखों रुपए की वसूली की जा रही है,जिसमें जिले के आला अधिकारियों से लेकर सभी की हिस्सेदारी होती है। यही वजह है कि जिले के अधिकारी शिकायत तक नहीं सुनते।
नाम नहीं छापने की शर्त पर सेविकाओ ने बताया कि आईसीडीएस डीपीओ के निर्देश पर जिला मिशन समन्वयक हिना तबस्सुम ,जिन्हें दूसरे कार्यालय में बैठना है , लेकिन सक्षम सहायक के रहते हुए भी उन्हें प्रोग्राम कार्यालय में बैठा कर सेवाकाओं का दोहन किया जाता है । सेविकाओ ने यहां तक भी कहा कि हिना तबस्सुम भय दिखाकर चयन मुक्ति की भी धमकी देती है।
सेविकाओ ने कहा कि अगर नाम प्रकाशित किया जाएगा तो निश्चित तौर पर डीपीओ से मिलकर चयन मुक्त कर देगी ।क्योंकि कार्यालय का सारा काम घर कानूनी तरीके से कार्यालय में बैठकर हिना तबस्सुम ही करती है। उनके सह पर डीपीओ सारा आदेश पारित करते हैं।