– जनरल ड्यूटी, तकनीकी, धर्मगुरु, क्लर्क, ट्रेडमेन, नर्सिंग श्रेणी में होगा भर्ती
सारंगढ बिलाईगढ़, 18 मार्च (हि.स.)। भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के द्वारा अधिसूचना जारी किया गया है, जो भारतीय सेना की वेबसाईट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन joinindianarmy.nic.in
पर उपलब्ध है।
सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से मिली जानकारी अनुसार, सेना भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन की प्रकिया 12 मार्च से प्रारम्भ किया गया है जो 10 अप्रैल 2025 तक खुली रहेगी। कक्षा आठवीं और दसवीं (हाईस्कूल) परीक्षा उत्तीर्ण योग्य युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। अग्निवीर की भर्ती जनरल ड्यूटी, तकनीकी स्टॉफ, क्लर्क, ट्रेडमेन, महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती, धर्मगुरू, नर्सिंग, सहयोगी, सिपाही, फार्मासिस्ट आदि श्रेणी में की जाएगी। अग्निवीर क्लर्क के उम्मीदवारों को आनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। आनलाइन परीक्षा (सीईई) जून 2025 के बाद होने की संभावना हैं। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 07712965212 या 07712965214 पर सम्पर्क कर सकते हैं।