हादसे से मचा हड़कंप
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को बड़ा बस हादसा हुआ। दिल्ली से बिहार जा रही वातानुकूलित बस अचानक पलट गई। हादसे में 12 घायल यात्री बताए जा रहे हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर है।
कैसे हुआ हादसा
लखनऊ पुलिस के अनुसार, आनंद विहार से रवाना हुई बस में करीब 50 यात्री सवार थे। महरीनगर अंडरपास के पास बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।
राहत और बचाव कार्य
सूचना मिलते ही लखनऊ पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी काकोरी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश को घर भेज दिया गया।
गंभीर घायल का उपचार जारी
गंभीर रूप से घायल गया (बिहार) निवासी सागर कुमार को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। लखनऊ पुलिस ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। बाकी घायल यात्रियों जैसे राजा कुमार, ममता, विक्की और काजल को सामान्य चोटें आईं।
आवागमन सामान्य
आगरा एक्सप्रेस-वे बस हादसा होने के बावजूद यातायात पर असर नहीं पड़ा। दुर्घटनाग्रस्त बस को किनारे हटाकर मार्ग सामान्य कर दिया गया। बस कंपनी ने सभी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर भेज दिया।




