अजमेर: पॉम ऑयल फैलने से एम्बुलेंस हादसा
अजमेर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। किशनगढ़ के पुराना शहर के धाभाई मोहल्ले के निवासी विट्ठलदास को हार्ट अटैक के बाद जयपुर ले जाते समय उनकी एम्बुलेंस छीतरौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उनकी पत्नी दिनेशकुमारी (55) और रिश्तेदार वीरमसिंह उर्फ विक्की (31) की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे का कारण
एनएच-48 पर बगरू थाना क्षेत्र के पास एक ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े टैंकर में जोरदार टक्कर मारी। टैंकर क्षतिग्रस्त होकर पॉम ऑयल फैल गया, जिससे सड़क पर फिसलन बढ़ गई। इसी दौरान तेज गति से जा रही एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रेलर से टकरा गई।
घायलों की स्थिति
हादसे में विट्ठलदास (63), उनका बेटा (31) और एम्बुलेंस का चालक सतीश (32) गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को 108 एम्बुलेंस व पुलिस वाहन से जयपुर के एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया।
राहत और जांच
पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन हटाकर सड़क साफ की। हाईवे पर यातायात बाधित था। पुलिस अब हादसे की जांच में जुटी है।