📍 जौनपुर, 16 जून (हि.स.) — शाहगंज और खुटहन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी छह बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार तड़के हुई इस मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगी, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
🔫 पुलिस मुठभेड़ में लूटकांड का खुलासा
📍 घटना स्थल: नायरा पेट्रोल पंप के पास, खुटहन रोड
📍 दिनांक: सोमवार, 16 जून, सुबह भोर
📍 बरामदगी:
- 4 तमंचे (.315 बोर)
- कारतूस
- लूटा गया लैपटॉप
- घटना में प्रयुक्त वाहन
🧾 घटना का पृष्ठभूमि
6 मई को शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर स्थित अरबाब टूर एंड ट्रेवल्स ग्राहक सेवा केंद्र पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने संचालक मो. सऊद को गोली मारकर लैपटॉप लूट लिया था। इस सनसनीखेज वारदात के बाद एसपी जौनपुर ने सख्त निर्देश देते हुए विशेष टीमों का गठन किया था।
🕵️♂️ पुलिस की योजना और गिरफ्तारी
क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने जानकारी दी कि पुलिस की सघन निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के बाद अपराधियों को ट्रेस किया गया। सोमवार को खुटहन रोड पर हुई मुठभेड़ में सभी 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। दो बदमाशों को पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
👥 गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
- रोबिन कुमार, पुत्र राजेश कुमार, निवासी मिलौली, थाना तहबरपुर, आजमगढ़ (घायल)
- राजमन कुमार उर्फ राज, पुत्र सतिराम, निवासी मीरपुर, थाना निजामाबाद, आजमगढ़ (घायल)
- शिवांग सिंह, पुत्र धर्मराज, निवासी डढ़वां, थाना निजामाबाद, आजमगढ़
- शिवम सिंह, पुत्र अम्बेश कुमार सिंह, निवासी जानकीपुरम, लखनऊ
- राजन कुमार, पुत्र बृजेश गौतम, निवासी हरैया, थाना कप्तानगंज, आजमगढ़
- रिंकू कुमार, पुत्र स्व. लल्लन राम, निवासी हरैया, थाना कप्तानगंज, आजमगढ़
📌 “सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।” – क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान