Sat, Mar 1, 2025
26.8 C
Gurgaon

आकाश में आज शाम मौजूद रहेंगे सौरमंडल के सातों ग्रह

– मार्स, जुपिटर और वीनस के खुली आंखों से कर सकेंगे दर्शनभोपाल, 28 फरवरी (हि.स.)। खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास होने जा रहा है। आसमान में आज शाम सौरमंडल के सातों ग्रहों को देखने का अवसर मिलेगा। राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस पर खगोल विज्ञान की दृष्टि से आकाश में सातों ग्रहों की उपस्‍थति बेहद खास है। सोशल मीडिया पर इस खगोलीय घटना को ग्रहों की परेड का नाम दिया गया है।नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज सूर्यास्‍त के समय जब पश्चिम में सूर्य अस्‍त होता दिखेगा, तब उसके साथ शनि (सेटर्न), बुध (मरकरी) और नेप्‍च्‍यून भी रहेगा। इनके कुछ ऊपर तेज चमक के साथ शुक्र(वीनस) होगा। आकाश में सिर के लगभग ऊपर सौरमंडल का सबसे बड़ा बृहस्‍पति (जुपिटर) और यूरेनस मौजूद रहेगा। जुपिटर के पूर्व में लाल ग्रह मंगल (मार्स) होगा। इस तरह आकाश में पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने पर मंगल, बृहस्‍पति, यूरेनस, शुक्र, बुध, शनि और नेप्‍चयून मौजूद रहेंगे।सारिका ने बताया कि हालांकि इन सात ग्रहों में से आप अपनी खाली आंखों से सिर्फ मंगल, बृहस्‍पति और चमकते शुक्र को देख पाएंगे, क्योंकि बुध और शनि सूर्य की लालिमा में रहने के कारण आसानी से नहीं दिखेंगे। नेप्‍च्‍यून और यूरेनस को सिर्फ शक्तिशाली टेलिस्‍कोप से ही देखा जा सकेगा। इस तरह आपको सिर्फ तीन ग्रह ही आसानी से दिख पाएंगे।उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में यह ग्रहों की कतार के रूप में बताया जाता है तो लगता है कि किसी रेलगाड़ी के डिब्‍बों की तरह सात ग्रह एक साथ एकत्र हो रहे होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। ये ग्रह पूरे आकाश में पूर्व से पश्चिम की ओर बिखरे होंगे और इनमें से सिर्फ तीन ही आपको आसानी से दिखेंगे।इसके अलावा ये तीन ग्रह आसमान में अचानक ही नहीं दिखने लगे। ये पिछले एक माह से इस प्रकार दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना बहुत दुर्लभ नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया में इसे दुर्लभ घटना बताकर कौतूहल पैदा किया जा रहा है। यह घटना हर कुछ साल के अंतर पर होती रहती है, लेकिन इस बार शाम के आकाश में होने के कारण राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस पर आप इसका आनंद अवश्‍य लें।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories