Wed, Aug 27, 2025
27.6 C
Gurgaon

अंबिकापुर से आरा जा रही बस हरिहरगंज में पलटी, 24 यात्री जख्मी

पलामू, 10 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से यात्रियों को लेकर बिहार के आरा जा रही एक यात्री बस सोमवार अहले सुबह हरिहरगंज में पलट गई, जिससे लगभग 24 यात्री जख्मी हो गए। एक दर्जन की हालत गंभीर बताई गई है। इनमें से छह यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। हरिहरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का प्रारंभिक इलाज किया गया। किसी का पैर टूट गया है तो किसी के सिर में गंभीर चोट आई है। जख्मी ज्यादातर यात्री बिहार के रहने वाले हैं। घटनास्थल पर चीख पुकार मची रही। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। चालक मौके से फरार बताया जाता है। बस स्लीपर थी।

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 139 पडवामोड- औरंगाबाद मुख्य पथ पर सोमवार सुबह अंबिकापुर से शिवम बस यात्रियों को लेकर बिहार के आरा जा रही थी। बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। यात्रियों के अनुसार बस कई किलोमीटर पहले से अनियंत्रित होकर चल रही थी। कभी दांए कभी बाएं हो रही थी। ऐसा लग रहा था कि चालक नींद में गाड़ी चला रहा है। जैसे ही बस हरिहरगंज के सुल्तानी गांव में शिवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप के सामने पहुंची कि अचानक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। बस के दो तल्ला रहने के कारण नीचे ऊपर यात्री सवार थे। कुछ यात्री स्लीपर में सो रहे थे। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी और स्थानीय लोगों ने जख्मी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और फिर 108 और कंस्ट्रक्शन कंपनी की एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज में भेजा। यहां इलाज के क्रम में लगभग 12 यात्री गंभीर रूप से जख्मी पाए गए। इनमें से छह की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया।

जख्मी यात्रियों में शिकारहोरा की रमवती देवी , रसरपुर के पंकज कुमार सिंह, पर्वतपुर की कंचन देवी , बतरीखराव की सुमित्रा देवी, हसनबाजार के प्रेम कुमार एवं भरत कुमार गुप्ता सभी आरा जिला, बिसैनीकला रोहतास की तैमून निशा, बचरीथीरु के गणेश कुमार और सहरार बिक्रमगंज भोजपुर की गमलावती देवी शामिल है। इनमें से कंचन, सुमित्रा, तैमून, प्रेम, भरत एवं रमवती देवी को रेफर कर दिया गया है।

सूचना मिलने पर हरिहरगंज के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चंदन कुमार दलबल के साथ मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जख्मी यात्रियों का इलाज कराया जा रहा है। यात्री बस को जब्त किया जाएगा। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

SGT University में नजीब जंग ने की डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर की घोषणा!

SGT यूनिवर्सिटी में नजीब जंग ने सिर्फ प्रेरणा नहीं दी, बल्कि एक नई शिक्षा क्रांति की नींव भी रखी। क्या है इसकी खासियत?

SGT विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर: चरक जयंती पर मानवता की अनमोल मिसाल

SGT विश्वविद्यालय में चरक जयंती पर लगे रक्तदान शिविर ने आयुर्वेद की मूल भावना – सेवा और करुणा – को जीवंत किया।

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories