Wed, Jul 9, 2025
32.7 C
Gurgaon

रीट-2024 आवेदन में अभ्यर्थी आज से उन्नीस जनवरी तक कर सकेंगे संशाेधन

जयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन में अभ्यर्थी शुक्रवार से 19 जनवरी तक संशोधन कर सकते हैं। इसके साथ ही निरस्त किए हुए जिलों में जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र चुने थे, उन्हें भी एग्जाम सेंटर बदलने का मौका दिया गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट-2024 का आयोजन 27 फरवरी को प्रस्तावित है।

बोर्ड के सचिव व परीक्षा के समन्वयक कैलाश चन्द शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा 2024 के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक चालान जनरेट कर परीक्षा शुल्क जमा करा दिया है एवं आवेदन पत्र नहीं भरा अथवा आवेदन पत्र सबमिट कर प्रिंट नहीं लिया है तो ऐसे अभ्यर्थियों को 17 से 19 जनवरी रात्रि 12.00 बजे तक आवेदन पत्र भरने अथवा सबमिट कर प्रिंट लेने का अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है। साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने परीक्षा केन्द्र प्राथमिकता में उन नाै जिलों को अंकित कर दिया है जिन्हें राज्य सरकार ने निरस्त कर दिया है वे केवल अपने परीक्षा केन्द्र की प्राथमिकता में निशुल्क संशोधन 17 से 19 जनवरी तक कर सकते हैं।

उन्हाेंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थियों को जिन्होंने आवेदन पत्र भरने में त्रुटि की है अथवा त्रुटि रह गई है, उन्हें भी संशोधन का अंतिम अवसर 17 से 19 जनवरी रात्रि 12.00 बजे तक संशोधन शुल्क 200 रुपये का चालान बनाकर जमा कराना होगा। चालान वेरिफाई होने के पश्चात संशोधन शुल्क का चालान नम्बर, आवेदन पत्र/रजिस्ट्रेशन क्रमांक, माता का नाम, जन्म दिनांक आदि भरने पर एवं ओटीपी वेरिफाई करने पर आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा। आप अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, मोबाईल नम्बर, परीक्षा लेवल एवं परीक्षा केन्द्र का प्राथमिकता क्रम में कोई संशोधन नहीं कर पायेंगे। इसके अतिरिक्त आप अन्य प्रविष्टियों में संशोधन कर सकते हैं। संशोधन 17 से 19 जनवरी रात्रि 12.00 बजे तक ही किया जा सकेगा।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories