अमेठी में बंद गोदाम में भीषण विस्फोट, एक की मौत, एक घायल
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जामों थाना क्षेत्र के भादर रोड स्थित एक बंद गोदाम में हुए भीषण विस्फोट से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना तेज था कि गोदाम की इमारत पूरी तरह ढह गई और उससे सटी चार दुकानें भी मलबे में तब्दील हो गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी, जो कई किलोमीटर दूर तक गूंज गई। विस्फोट के बाद आसपास के लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। मलबा सड़क तक फैल जाने से कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया।
सूचना मिलते ही जामों थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, फायर ब्रिगेड और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे। क्षेत्र की घेराबंदी कर मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। राहत कार्य के दौरान एक शव बरामद किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तुरंत सीएचसी जामों ले जाया गया।
गोदाम में काम करते समय हुआ हादसा
जामों थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि भादर रोड पर स्थित दो शटरयुक्त पुरानी दुकानें शिवमहेश पाण्डेय (निवासी जिया का पुरवा) की हैं, जिन्हें सुभाष चन्द्र पाण्डेय (निवासी अतरवां मजरे भोएं) ने किराये पर लेकर कोल्ड ड्रिंक और मिनरल वाटर का गोदाम बना रखा था।
मंगलवार शाम गोदाम बंद कर किरायेदार घर चले गए थे। रात करीब 11 बजे सतीश तिवारी (निवासी बस्तीदेई भटगंवा, थाना गौरीगंज) और बलराम चन्द्र पाण्डेय (पुत्र सुभाष चन्द्र पाण्डेय) गोदाम के अंदर कुछ कार्य कर रहे थे। इसी दौरान गोदाम में रखे छोटे गैस सिलेंडर से अचानक तेज आवाज हुई और जर्जर इमारत के दो कमरे भरभराकर गिर पड़े। इसके बाद कोल्ड ड्रिंक की कतारबद्ध कैरेट्स में आग लग गई।
एक की मौत, एक घायल
हादसे में गंभीर रूप से घायल सतीश तिवारी को सीएचसी जामों ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं बलराम चन्द्र पाण्डेय का इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम
पुलिस के अनुसार विस्फोट के सटीक कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में गैस सिलेंडर से विस्फोट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।




