बटद्रवा में ऐतिहासिक सांस्कृतिक परियोजना का उद्घाटन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को असम के बटद्रवा में स्थित श्रीमंत शंकरदेव आविर्भाव क्षेत्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह स्थल केवल कुछ वर्षों के लिए नहीं बल्कि युगों तक श्रद्धा, संस्कृति और आध्यात्म का केंद्र बना रहेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में प्रवेश करते ही मन को एक दिव्य शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव होता है।
अवैध घुसपैठ पर केंद्र सरकार का सख्त रुख
अमित शाह ने इस अवसर पर अवैध विदेशियों के मुद्दे पर भी कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें चरणबद्ध तरीके से बाहर निकाला जाएगा, ताकि असम की सांस्कृतिक और जनसांख्यिकीय संरचना सुरक्षित रह सके।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की सराहना
गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की प्रशंसा करते हुए कहा कि बटद्रवा क्षेत्र से अवैध घुसपैठियों को हटाकर नामघर और वैष्णव परंपरा के संरक्षण की दिशा में उन्होंने साहसिक और ऐतिहासिक कदम उठाया है।
ज्योति–विष्णु प्रेक्षागृह का भी उद्घाटन
इस मौके पर अमित शाह ने उत्तर भारत के सबसे बड़े 5,000 सीटों वाले ज्योति–विष्णु प्रेक्षागृह का भी उद्घाटन किया, जो असम की सांस्कृतिक गतिविधियों को नया आयाम देगा।
शहीदों को श्रद्धांजलि
अपने दौरे के दौरान गृह मंत्री बोरागांव स्थित शहीद स्मारक भी पहुंचे और असम आंदोलन के 860 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार असम की जनआकांक्षाओं के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।




