बिहार में अमित शाह का चुनावी दौरा आज
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह बिहार दौरा के तहत आज राज्य के तीन जिलों में चुनावी जनसभाएँ करेंगे। वो जनता से एनडीए उम्मीदवारों को जिताने की अपील करेंगे।
तीन जिलों में होंगी जनसभाएँ
भाजपा के एक्स हैंडल पर जारी कार्यक्रम के अनुसार, शाह आज दोपहर 12:15 बजे दरभंगा जिले के अलीनगर स्थित पोहद्दी बेला हाईस्कूल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 1:30 बजे समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में कर्पूरी स्टेडियम और 3:00 बजे बेगूसराय जिले के भगवानपुर में रैली करेंगे।
विपक्ष पर बोला हमला
हाल ही में शाह ने महागठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि बिहार को फिर से “जंगलराज” में नहीं जाने देना है। उन्होंने याद दिलाया कि लालू-राबड़ी के शासन में हत्या, अपहरण और हिंसा आम थी, जिससे बिहार की छवि खराब हुई।
विकास और विरासत पर जोर
अमित शाह बिहार दौरा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “विकास भी, विरासत भी” का संकल्प लिया है। बिहार में एआई और डेटा तकनीक का नया युग शुरू होने जा रहा है। साथ ही बड़े कल-कारखाने और एग्रो प्रोसेसिंग उद्योग लगाए जाएंगे जिससे रोजगार और किसानों की आय बढ़ेगी।
एनडीए की एकजुटता पर भरोसा
शाह ने कहा कि इस बार चुनाव दो चरणों में होंगे, जो बेहतर कानून-व्यवस्था का प्रमाण है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए पाँच दलों के साथ “पाँच पांडवों” की तरह एकजुट है जबकि महागठबंधन में न नेता है, न नीयत, न नेतृत्व।




