अमित शाह 30 जनवरी को डिब्रूगढ़ आएंगे, असम में विकास योजनाओं को मिलेगी नई गति
गुवाहाटी, 23 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 30 जनवरी को डिब्रूगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान वे असम विधानसभा के दूसरे परिसर का शिलान्यास करेंगे। इस महत्वपूर्ण दौरे की जानकारी डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने फेसबुक लाइव के माध्यम से दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार 11 या 12 फरवरी को लगभग 2,000 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपेगी, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
महिला उद्यमिता और चाय बागान श्रमिकों के लिए नई पहल
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 24 जनवरी को वे बाक्सा जिले में मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता योजना के तहत चेक वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके अलावा 25 जनवरी को दुमदुमा में ‘एति कोली दुटी पात’ योजना का शुभारंभ किया जाएगा, जिसके तहत चाय बागान के स्थायी और अस्थायी श्रमिकों को ₹5,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
गणतंत्र दिवस और आत्मनिर्भर असम अभियान
26 जनवरी को मुख्यमंत्री डिब्रूगढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे।
वहीं 7 फरवरी को गुवाहाटी में मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर असम अभियान शुरू किया जाएगा, जिसके तहत 75,000 युवाओं को स्वरोजगार के लिए ₹2 लाख की सहायता दी जाएगी।
असम को मिले 90 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (दावोस) में अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ हुई बैठकों के बाद असम को करीब ₹90,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। कई वैश्विक कंपनियों ने राज्य में निवेश की रुचि दिखाई है।
विकास, रोजगार और निवेश पर सरकार का फोकस
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि असम सरकार रोजगार सृजन, सामाजिक कल्याण और निवेश को प्राथमिकता देते हुए राज्य के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।




