नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारत को नशीली दवाओं (ड्रग्स ) से मुक्त कराने की दिशा में जांच एजेंसियां बेहतरीन काम कर रही हैं। इस संदर्भ में उन्होंने इंफाल से 88 करोड़ की नशीली दवाओं की जब्ती का उदाहरण दिया और कहा कि ड्रग्स के कारोबार की धड़पकड़ जारी रहेगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक्स पोस्ट में कहा कि ड्रग का कारोबार चलाने वालों के खिलाफ कोई सहानुभूति नहीं रखी जाएगी। ड्रग मुक्त भारत बनाने की दिशा में 88 करोड़ की मेथमफेटामाइन टैबले के साथ अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कारोबार से जुड़े चार लोगों को इंफाल और गुवाहाटी जोन से गिरफ्तार किया गया है। यह दर्शाता है कि ड्रग्स कारोबार पर लगाम लगाने के लिए जांच एजेंसियों से शीर्ष से जमीन और जमीन से शीर्ष तक जांच के तरीका बेहतरीन परिणाम दे रहा है।