केंद्रीय गृहमंत्री शाह आज रायपुर में देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
रायपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से तीन दिवसीय डीजीपी–आईजीपी का 60वां अखिल भारतीय सम्मेलन शुरू हो रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देर रात रायपुर पहुंच चुके हैं और आज सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया।
यह अहम राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक रायपुर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में आयोजित होगा। देशभर से लगभग 600 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और वीआईपी इस बड़े आयोजन में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी और NSA डोभाल भी होंगे शामिल
प्रोटोकॉल में बदलाव के कारण शाह एक दिन पहले ही रायपुर पहुंच गए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात रायपुर आएंगे।
- पीएम मोदी को नए स्पीकर हाउस (M-1) में ठहराया जाएगा।
- केंद्रीय गृहमंत्री शाह का ठहराव वित्त मंत्री आवास (M-11) में है।
- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी आज रायपुर पहुंचने वाले हैं।
सम्मेलन का विषय: ‘विकसित भारत – सुरक्षा आयाम’
इस बार सम्मेलन का मुख्य फोकस देश की सुरक्षा से जुड़े आधुनिक और उभरते खतरे हैं। इसमें निम्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी—
- वामपंथी उग्रवाद
- आतंकवाद निरोध
- महिला सुरक्षा
- आपदा प्रबंधन
- पुलिस व्यवस्था में फोरेंसिक विज्ञान
- कानून-व्यवस्था में एआई (AI) का उपयोग
सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।
सुरक्षा रणनीतियों पर राष्ट्रीय मंच
यह सम्मेलन देश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों और समाधान पर विचार-विमर्श का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। साथ ही यह पुलिस तंत्र की आधुनिक जरूरतों, संसाधनों और पेशेवर प्रथाओं को साझा करने का भी अवसर देता है।




