ालौन, 27 मार्च (हि.स.)। जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में अराजकतत्वों ने देर रात डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सुबह जब ग्रामीणों ने टूटी हुई प्रतिमा देखी, तो उन्होंने एकजुट होकर नारेबाजी की और सड़क जाम कर दी। सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उन्होंने आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही बीएसपी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और गांव में एहतियातन पुलिस बस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।