📍 पलामू, 5 जून — डालटनगंज-रांची मुख्य पथ पर सतबरवा थाना क्षेत्र के ताबर गांव में नेशनल हाईवे 75 की पुलिया से एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई, जिससे उसके चालक और साथ बैठे युवक की मौत हो गई।
🏍️ हादसे का विवरण
राजबली भुइयां (28) और रूपदेव उरांव (28) सतबरवा हाट बाजार से अपने-अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे ताबर गांव पहुंचे, उनकी मोटरसाइकिल (जेएच 03ए 4770) अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई।
🚑 घटना के बाद बचाव प्रयास
दोनों जख्मी युवकों को सतबरवा थाना पुलिस ने तुंबागड़ा नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां राजबली को मृत घोषित कर दिया गया। रूपदेव को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। गुरुवार सुबह दोनों का पोस्टमार्टम मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया।
👮♂️ पुलिस कार्रवाई
सतबरवा थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि मोटरसाइकिल जब्त कर जांच जारी है।
🤝 सामाजिक सहयोग
सरजा पंचायत के पूर्व मुखिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता आनंद कुमार ने मृतक राजबली भुइयां के दाह संस्कार में हिस्सा लिया और परिजनों को सहयोग व सरकारी लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया।




