🔹 अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी
Ankita Bhandari Justice Demand को लेकर यूथ कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। हरिद्वार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यूथ कांग्रेस के हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र प्रभारी आकाश आजाद ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए संगठन तीन वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहा है।
🔹 सीबीआई जांच पर उठाए सवाल
आकाश आजाद ने कहा कि नए तथ्यों के सामने आने के बाद कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन किया था। आंदोलन के दबाव में सरकार ने सीबीआई जांच की घोषणा तो कर दी, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बावजूद जांच की स्थिति स्पष्ट नहीं है।
उन्होंने मांग की कि सीबीआई जांच सिटिंग जज की निगरानी में हो, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि जिन दोषियों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है, उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए।
🔹 परिवार को सुरक्षा देने की मांग
यूथ कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार अंकिता भंडारी के परिवार को न्याय दिलाने को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने आपत्ति जताई कि सीबीआई जांच किसी अन्य व्यक्ति की एफआईआर के आधार पर शुरू की गई, जबकि जांच का आधार अंकिता भंडारी के परिवार की एफआईआर होनी चाहिए।
साथ ही यूथ कांग्रेस ने अंकिता भंडारी के परिवार को सुरक्षा देने की मांग भी उठाई।
🔹 संघर्ष जारी रखने का ऐलान
महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और वरुण बालियान ने कहा कि जब तक अंकिता भंडारी के परिवार को पूर्ण न्याय नहीं मिल जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
प्रेस वार्ता में धनीराम शर्मा, लक्ष्य चौहान, उत्कर्ष वालिया, महबूब आलम, अबरार अयूबी, दिव्यांश अग्रवाल, मयंक त्यागी, रोहित नेगी, उज्जवल वालिया और आनंद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।




