जोधपुर में अन्नकूट महोत्सव की धूम
जोधपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली के बाद आरंभ हुए अन्नकूट महोत्सव को लेकर जोधपुर में भक्तों का उत्साह चरम पर है। शहर के प्रमुख मंदिरों में भगवान को छप्पन भोग अर्पित कर देश में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई।
मंदिरों में विशेष आयोजन
महामंदिर श्रीमाली ब्राह्मण समाज की ओर से श्री महालक्ष्मी अन्नकूट एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में संत प्राणवल्लभ महाराज ने अन्नकूट की महिमा बताई।
पाल बालाजी मंदिर में विशेष भोग
पाल रोड स्थित बालाजी मंदिर में 28 अक्टूबर को अन्नकूट महोत्सव होगा। पुजारी रामेश्वर दास ने बताया कि मंगलवार को शाम 4 बजे से रात 11:30 बजे तक 56 भोग के दर्शन रहेंगे, जबकि सुबह सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया जाएगा।
अग्रवाल बगेची व मुहताजी मंदिर में कार्यक्रम
अग्रवाल बगेची स्थित महावीर बालाजी मंदिर में 28 अक्टूबर को सुंदरकांड पाठ और अन्नकूट भोग लगाया जाएगा। वहीं, श्री मुहताजी मंदिर और विष्णु मंदिर नागौरी गेट में 30 अक्टूबर को छप्पन भोग और भजन संध्या का आयोजन होगा।
अचलनाथ व गणेश मंदिर में दर्शन
कटला बाजार के अचलनाथ मंदिर में 31 अक्टूबर को अन्नकूट उत्सव मनाया जाएगा। महंत मुनेश्वरगिरि के सान्निध्य में ठाकुरजी, हनुमान और राधाकृष्ण प्रतिमाओं को भोग अर्पित किया जाएगा।
रातानाडा गणेश मंदिर में 29 अक्टूबर को महोत्सव होगा, जहां भक्त दोपहर 3 बजे से दर्शन कर सकेंगे।
श्रद्धा और उत्साह का पर्व
जोधपुर के मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुंदरकांड पाठ, भजन संध्याएं और अन्नकूट दर्शन से पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।




