अररिया, 12 दिसंबर। भारत–नेपाल के जोगबनी बॉर्डर पर शुक्रवार को जागरण कल्याण भारती (JKB) और जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन (JRFC) के नए कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यालय की स्थापना मानव तस्करी, विशेषकर बच्चों और लड़कियों की ट्रैफिकिंग रोकने के उद्देश्य से की गई है।
कार्यक्रम में जोगबनी नगर परिषद की मुख्य पार्षद रानी देवी, एसएसबी 56वीं सी कंपनी के प्रभारी निरीक्षक जवाहर लाल, जोगबनी थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआई विष्णुकांत, रेल थाना प्रभारी चंदन कुमार, अधिवक्ता जया दुबे सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
मानव तस्करी रोकथाम के लिए होगा सघन निरीक्षण
नए कार्यालय में बॉर्डर पार करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की जांच, पूछताछ और काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों की मौजूदगी के बावजूद मानव तस्करी की घटनाएं चुनौती बनी रहती हैं। इसलिए यह केंद्र ट्रैफिकिंग रोकथाम को और प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
10 वर्षों से सक्रिय संस्था
जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार ने बताया कि संस्था पिछले दस वर्षों से एसएसबी, रेल पुलिस, RPF, जिला पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से मानव तस्करी के विरुद्ध लगातार काम कर रही है। जोगबनी बॉर्डर पर 24×7 दो प्रशिक्षित स्वयंसेवक तैनात रहेंगे, जो स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर संदिग्ध मामलों की पहचान करेंगे।
उन्होंने डायल 1098 (चाइल्डलाइन) और 112 (आपातकालीन सेवा) के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी।
स्थानीय युवाओं की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक पासवान, सोनू कुमार, अंकुश कुमार यादव, विक्रम कुमार साह, संगम लाल पासवान और दीपक कुमार साह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




