अहमदाबाद, 21 मई (हि.स.)। आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आतंकवाद और हिंसा का पूरी दृढ़ता से विरोध करने की शपथ दिलाई।
राज्यपाल देवव्रत ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाते हुए कहा कि हम यह संकल्प लें कि समाज के विभिन्न वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और आपसी समझ बनी रहे। साथ ही, हम यह शपथ भी लें कि मानव जीवन-मूल्यों के विरुद्ध काम करने वाली विघटनकारी शक्तियों का हम डटकर मुकाबला करेंगे।
इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव अशोक शर्मा, राज्यपाल के परिसहाय लेफ्टनेंट शुभम कुमार, सी.जी.एच. अमित जोशी सहित राजभवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने आतंकवाद विरोधी शपथ में सहभागिता की।