अनूपपुर में जंगली हाथी का आतंक
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पिछले नौ दिनों से जंगली हाथी की दहशत बनी हुई है। राजेंद्रग्राम और आसपास के इलाकों में यह हाथी लगातार घूम रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।
घर और खेतों में तोड़फोड़
हाथी ने कई गांवों में घुसकर घरों में रखे सामान और खेतों की फसलों को नुकसान पहुंचाया। धान, मक्का और अन्य अनाज को वह अपना आहार बना रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, रात के समय हाथी अचानक गांवों में पहुंच जाता है और तोड़फोड़ कर चला जाता है।
वन विभाग की निगरानी
वन विभाग की गश्ती टीम लगातार हाथी की गतिविधियों पर नजर रख रही है। ग्रामीणों को सुरक्षा के उपाय बताकर सतर्क रहने की अपील की गई है। साथ ही, राजस्व और वन विभाग संयुक्त रूप से हाथी द्वारा किए गए नुकसान का सर्वे कर प्रकरण तैयार कर रहे हैं।
लगातार रतजगा कर रहे ग्रामीण
जंगली हाथी की दहशत के कारण ग्रामीण रातभर रतजगा करने को मजबूर हैं। लोग बारी-बारी से जागकर अपने परिवार और घरों की सुरक्षा करते हैं। महिलाओं और बच्चों में सबसे ज्यादा डर का माहौल है।
छत्तीसगढ़ से आया हाथी
यह नर हाथी 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ से अनूपपुर जिले में दाखिल हुआ था। इससे पहले भी यह अपने तीन साथियों के साथ इसी इलाके से गुजरा था। फिलहाल बाकी हाथी छत्तीसगढ़ और कटघोरा क्षेत्र में देखे गए हैं।