शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल
अनूपपुर, 4 दिसंबर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में 19 वर्षीय युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपित को विशेष न्यायालय अनूपपुर ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
4 अक्टूबर को घर से निकली थी युवती
पुलिस के अनुसार, युवती 4 अक्टूबर को घर से अनूपपुर जाने की बात कहकर निकली, लेकिन अचानक लापता हो गई। युवती के पिता ने कोतवाली अनूपपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला गंभीर होने पर पुलिस टीम गठित की गई।
तलाशी टीम में टीआई कोतवाली के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, एएसआई पवन प्रजापति, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेंद्र राठौर, आरक्षक अब्दुल कलीम, प्रकाश तिवारी, साइबर सेल से राजेंद्र अहिरवार एवं पंकज मिश्रा शामिल थे।
हरियाणा के पानीपत से मिली युवती
लगातार खोजबीन के बाद पुलिस ने युवती को हरियाणा के पानीपत से बरामद किया। उसे सुरक्षित अनूपपुर लाकर महिला पुलिस अधिकारी व न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराए गए।
आरोपी ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
युवती ने बताया कि आरोपी इस्तयाक खान पुत्र मोहम्मद मुस्ताक खान, निवासी राठौर मोहल्ला अनूपपुर (मूल निवासी—रघुनाथगंज, रीवा), शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।
पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 69 BNS एवं SC-ST अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।




