पुराने विवाद ने लिया हिंसक रूप
अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के 3 नंबर दफाई इलाके में मंगलवार रात दो पक्षों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक हो गया। लाठी, डंडे और रॉड से एक-दूसरे पर हमला करने में दोनों ओर से दो लोग घायल हो गए।
पुरानी रंजिश से उपजा विवाद
जानकारी के अनुसार, विवाद अभिषेक रैदास और उसके पड़ोसी राहुल केवट के परिवार के बीच चल रही पुरानी रंजिश का परिणाम था। बताया जा रहा है कि पहले भी दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हो चुकी थी और उसकी शिकायतें भालूमाड़ा थाने में दी गई थीं, लेकिन तब मामला दर्ज नहीं हुआ था। इसी कारण मंगलवार रात फिर से झगड़ा भड़क उठा।
गंभीर रूप से घायल सोमनाथ
मारपीट के दौरान सोमनाथ रैदास के सिर पर लाठी और रॉड से गंभीर चोटें आईं, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
थाना प्रभारी डीएस बागरी ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते हैं। नवरात्रि के समय भी उनके बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने देर रात हुई मारपीट के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामूली कारण से भड़का झगड़ा
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि विवाद का कारण पड़ोसी होने के नाते झाड़ू लगाने से उड़ने वाली धूल जैसी मामूली बात थी, जो धीरे-धीरे बड़े झगड़े में बदल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।




