अनूपपुर: विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली, विधिक साक्षारता शिविर का आयोजन
अनूपपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर की अध्यक्ष माया विश्वलाल के मार्गदर्शन में सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में विधिक साक्षरता शिविर और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में HIV/AIDS के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना था। विधिक सहायता अधिकारी बृजेश पटैल ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि एड्स दिवस मनाने का मुख्य मकसद है—लोगों को HIV संक्रमण, उसकी रोकथाम और सुरक्षित व्यवहार के प्रति जागरूक करना। उन्होंने नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक बनाने की अपील की।
HIV फैलने के मुख्य कारण बताए
जिला क्षय अधिकारी एस.सी. राय ने HIV संक्रमण होने के कारणों की जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमित रक्त चढ़ाने, असुरक्षित यौन संबंध बनाने, संक्रमित सुई या इंजेक्शन का उपयोग करने और एड्स संक्रमित मां से बच्चे में यह संक्रमण फैल सकता है।
एड्स काउंसलर राहुल सिंह चंदेल ने बताया कि जिले में HIV की निःशुल्क जांच के लिए दो ICTC सेंटर जिला अस्पताल में मौजूद हैं, जबकि कुल 22 ICTC सेंटर जिले भर में संचालित हो रहे हैं। यहां लोग गोपनीय और निःशुल्क HIV परीक्षण करवा सकते हैं।
अधिकारी और नर्सिंग छात्र रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलका तिवारी, सिविल सर्जन एस.एन. परस्ते, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य रेनू सिंह, टेक्नीशियन भाई लाल पटेल सहित अस्पताल का स्टाफ और बड़ी संख्या में नर्सिंग छात्र उपस्थित रहे। जागरूकता रैली अस्पताल परिसर से निकलकर लोगों को HIV/AIDS से बचाव के संदेश देती हुई विभिन्न मार्गों से गुजरी।




