Tue, Jul 1, 2025
26.7 C
Gurgaon

स्टॉक मार्केट में आन्या पॉलिटेक की जोरदार एंट्री, लिस्टिंग के तुरंत बाद लगा अपर सर्किट

नई दिल्ली, 2 जनवरी (हि.स.)। फर्टिलाइजर और फर्टिलाइजर बैग बनाने वाली कंपनी आन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के शेयरों की आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर जोरदार एंट्री हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 14 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज इन शेयरों की लिस्टिंग 22.14 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 17.10 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी। इसकी वजह से थोड़ी ही देर में ये शेयर 17.95 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को पहले दिन ही 28.21 प्रतिशत का मुनाफा हो गया।

आन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स का 44.80 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 से 30 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस इश्यू को हर कैटेगरी के निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिला, जिससे ये ओवरऑल 439.8 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन में 150.8 गुना सब्सक्रिप्शन आया। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन 1,100.39 गुना सब्सक्राइब हुआ‌। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन में 321.53 गुना सब्सक्रिप्शन आया था।

इस आईपीओ के तहत 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 3.20 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं। इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर और वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने में करेगी। इसके साथ ही कंपनी की सब्सिडियरी यारा ग्रीन एनर्जी और अरावली फास्फेट के वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने में करेगी।

साल 2011 से काम कर रही आन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स हाई डेनसिटी पालीएथिलीन और पॉलीप्रोपिलीन बैग का उत्पादन करने के साथ ही जिंक सल्फेट खाद भी बनाती है। वित्त वर्ष 2021-22 में इस कंपनी को 70.22 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था, जो 2022-23 में बढ़कर 5.70 करोड़ के स्तर पर पहुंच गया। इसके अगले साल कंपनी का मुनाफा 9.98 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंचा। वहीं मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून तक कंपनी 4.54 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा चुकी थी।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories