अररिया साइबर कैफे छापेमारी 36 लाख बरामद — बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज में प्रशासन ने रविवार रात करीब 10 बजे एक आवासीय होटल परिसर में स्थित दो साइबर कैफे पर छापेमारी कर 36 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद की।
मनी ट्रांसफर के जरिए लेनदेन का शक
छापेमारी एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।
यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता के तहत की गई, क्योंकि रकम के चुनावी उपयोग की आशंका जताई जा रही है।
दो साइबर कैफे से हुई बरामदगी
प्रशासन ने जियो साइबर कैफे और कैलाश साइबर कैफे में छापेमारी की।
- जियो साइबर कैफे से ₹18,55,610
- कैलाश साइबर कैफे से ₹18,17,000 के करीब नकदी जब्त हुई।
दोनों स्थानों पर मनी ट्रांसफर के माध्यम से लेनदेन किए जाने की जानकारी मिली है।
जांच जारी, आयकर विभाग को सूचना
एसडीएम रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि करीब ₹35 लाख 20 हजार की राशि जब्त की गई है। रकम को सुरक्षित रखा गया है और पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को भेज दी गई है।
वहीं, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि साइबर कैफे संचालकों से पूछताछ की जा रही है और मनी ट्रांसफर के स्रोत की जांच जारी है।




