अररिया, 12 दिसंबर (हि.स.)। नेपाल की सूर्य नेपाल प्राइवेट लिमिटेड के लोकप्रिय खुकुरी और विनर ब्रांड की नकली सिगरेट बिक्री करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए फारबिसगंज में पुलिस और कंपनी प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की। शुक्रवार को शहर के एसके रोड और दीनदयाल चौक के पास स्थित तीन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई, जहां भारी मात्रा में नकली सिगरेट बरामद हुई।
छापेमारी ओम स्टोर (प्रो. रवि कुमार), विंध्यवासिनी स्टोर (प्रो. महेश भगत) और मेसर्स कुणाल कुंदन ट्रेडर्स (प्रो. कुंदन भगत) पर की गई। पुलिस ने मौके से दो कारोबारियों—रवि कुमार और महेश भगत—को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी कुणाल कुमार फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
कंपनी के अधिकारी पंकज कुमार ने थाने में दर्ज कराई FIR में बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि फारबिसगंज और आसपास के इलाकों में खुकुरी और विनर ब्रांड की नकली सिगरेट तैयार कर बेची जा रही है। इसके बाद टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा और बड़ी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद किए।
छापेमारी अभियान में कंपनी के पंकज कुमार, अमित कुमार, मनोहर झा सहित स्थानीय थाना की टीम—पुअनि प्रभा कुमारी, सअनि संजीव कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा को सौंपी गई है।
फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नकली सिगरेट की बिक्री गंभीर अपराध है और इससे राजस्व को नुकसान के साथ उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर भी खतरा होता है। सभी आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




