अररिया, बिहार – स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को फारबिसगंज और जोगबनी के निजी अस्पतालों, पैथोलॉजी सेंटर, अल्ट्रासाउंड सेंटर और दवा दुकानों में व्यापक छापेमारी की। यह कार्रवाई सिविल सर्जन डॉ. के.के. कश्यप के निर्देश पर की गई।
टीम का नेतृत्व नोडल अधिकारी डॉ. तारिक जमाल ने किया, जिसमें पीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव बसाक और ड्रग इंस्पेक्टर निर्भय गुप्ता सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। जांच में स्वास्थ्य विभाग ने वैध और अवैध निजी अस्पतालों के कागजात और उनके संचालन की वैधता की समीक्षा की।
जांच दल ने कहा कि सभी अस्पतालों, पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटरों से रजिस्ट्रेशन एवं संचालन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। अन्य चिन्हित केंद्रों को भी कागजात जमा कराने का निर्देश दिया गया है।
डॉ. तारिक जमाल ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि निजी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुसार संचालित हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी वैध और अवैध संचालित संस्थानों से कागजात के साथ जांच में सहयोग करने को कहा गया है।
इस कदम से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार आएगा, बल्कि मरीजों को सुरक्षित और वैध चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। स्वास्थ्य विभाग का यह अभियान क्षेत्र के अस्पतालों, पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटरों की निगरानी और मानकों के पालन के लिए नियमित रूप से जारी रहेगा।