अररिया में चोरों का कहर, घर और दुकान से लाखों की चोरी
अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुस्तकालय रोड वार्ड संख्या 6 में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक ही परिसर में स्थित घर और कपड़े की दुकान को निशाना बनाते हुए करीब दो लाख रुपये से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया।
छत के रास्ते घर में घुसे चोर
पीड़ित गृहस्वामी चंदन कुमार साह ने बताया कि गुरुवार की रात उनके घर मेहमान आए हुए थे और सभी लोग रात करीब 11 बजे सो गए थे। शुक्रवार सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि कमरे में ड्रेसिंग टेबल का सारा सामान बिखरा हुआ था और एक बैग गायब था।
खोजबीन करने पर बैग छत पर फेंका हुआ मिला, लेकिन उसमें रखे 20 से 25 हजार रुपये नकद गायब थे।
सोने-चांदी के जेवर भी ले उड़े चोर
ड्रेसिंग टेबल के पास रखा एक छोटा बैग भी चोरी हो गया, जिसमें पत्नी के सोने के झुमके, चांदी की पायल और बच्चों की सोने की चेन थी। चोरी गए आभूषणों की कीमत लगभग 1 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है।
इसके अलावा, उनकी बहन के पर्स से भी 9 हजार रुपये नकद चोरों ने उड़ा लिए।
पास की दुकान भी बनी निशाना
घर में चोरी करने के बाद चोरों ने पास में स्थित कपड़े की दुकान में भी सेंधमारी की। यह दुकान प्रेम गुप्ता की है, जहां से 10 से 15 हजार रुपये नकद चोरी किए गए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गृहस्वामी व दुकानदार से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाई।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
एक ही रात में घर और दुकान में चोरी से इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से चोरों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।




