अररिया, 13 अक्टूबर (हि.स.)। बथनाहा थाना पुलिस ने नेपाल के झुमका जेल से फरार दो अपराधियों को चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिसिया कार्रवाई के दौरान एक अन्य अपराधी फरार हो गया।
छापामारी और गिरफ्तारी
फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर श्यामनगर कजरा मोड़ के पास विशेष छापामारी की गई। मौके पर एक अपराधी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया, जबकि पिंटू यादव और उमेश मेहता को गिरफ्तार किया गया।
चोरी की मोटरसाइकिल और अपराधी जानकारी
पुलिस ने अपराधियों के पास से चोरी की लाल रंग की अपाची, काले रंग की पल्सर और नेपाली नंबर वाली होंडा मोटरसाइकिल बरामद की। गिरफ्तार अपराधियों ने भारत और नेपाल में मोटरसाइकिल चोरी और नंबर प्लेट बदलकर बिक्री करने की बात स्वीकार की।
अपराधियों की पृष्ठभूमि
गिरफ्तार अपराधी नेपाल के सुनसरी जिला के निवासी हैं और हाल ही में झुमका जेल से फरार हुए थे। पुलिस मामले की जांच और फरार अपराधी अनिल यादव की तलाश में लगी हुई है।