अररिया में बड़ी तस्करी नाकाम
अररिया, 13 अक्टूबर (हि.स.)। एसएसबी 56 वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी ए समवाय फुलकाहा के जवानों ने बीती रात कोशिकापुर के पास 90 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी और जब्ती
तस्कर शराब को बाइक पर लादकर नेपाल से भारत की ओर ला रहा था। एसएसबी की विशेष नाका टीम ने भारतीय सीमा से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर तस्करी को पकड़ लिया। तस्कर के साथ बाइक भी जब्त की गई।
आगे की कार्रवाई
एसएसबी ने तस्कर, शराब और बाइक को आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया। जवानों की इस कार्रवाई से शराब तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिली है।