पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अररिया, 5 सितम्बर। बिहार में अररिया नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2520 लीटर अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को जब्त किया। इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।
गुप्त सूचना पर छापा
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि असम से अरुणाचल प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब की खेप मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए जीरो माइल पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की गई।
ट्रक से भारी खेप बरामद
जांच में संदिग्ध ट्रक संख्या WB41J-2147 को रोककर तलाशी ली गई। ट्रक में चावल के बोरे के पीछे छिपाकर रखे गए 280 कार्टून से 3,360 बोतल (कुल 2520 लीटर) शराब बरामद हुई। साथ ही लगभग 650 किलो चावल भी मिला।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने ट्रक चालक मुकेश राय (वैशाली निवासी) और खलासी संतोष कुमार महतो (मुजफ्फरपुर निवासी) को गिरफ्तार किया। पुलिस इनके माध्यम से तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
केस दर्ज
मामले में अररिया थाना कांड संख्या 367/25 के तहत बीएनएस और उत्पाद अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है