बंगाल नंबर के ओवरलोड ट्रक पर कार्रवाई की मांग, अररिया के ट्रक मालिकों ने सौंपा ज्ञापन
अररिया, 28 नवंबर (हि.स.)। बंगाल नंबर के ओवरलोड ट्रक परिचालन को लेकर अररिया जिले के ट्रक मालिकों ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। ट्रक मालिकों ने बताया कि पश्चिम बंगाल से अवैध रूप से बालू लदी सैकड़ों ट्रक प्रतिदिन जिले में प्रवेश कर रही हैं, जिससे राजस्व और स्थानीय व्यवसाय दोनों प्रभावित हो रहे हैं।
प्रतिदिन 150–200 ओवरलोड ट्रकों की एंट्री का आरोप
ज्ञापन में कहा गया कि बंगाल नंबर की ट्रकें एनएच-327ई के रास्ते गलगलिया, ठाकुरगंज और बहादुरगंज होकर अररिया में प्रवेश करती हैं। ये ट्रक बिना चालान और वैध कागजात के चलती हैं। कई ट्रक 65–70 टन तक बालू लादकर आती हैं, जबकि बिहार खनन अधिनियम के अनुसार 18-चक्का ट्रक में अधिकतम 39 टन और 6-चक्का ट्रक में केवल 7 टन बालू लोड करने की अनुमति है।
राजस्व घाटा और मार्केट वैल्यू प्रभावित
ट्रक मालिकों ने बताया कि बंगाल नंबर के ओवरलोड ट्रक सस्ते दर पर बालू बेचते हैं, जिससे स्थानीय बाजार का मूल्य बिगड़ रहा है और वैध व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। इससे न केवल ट्रांसपोर्टरों की आय में कमी आ रही है, बल्कि लोन पर खरीदे गए वाहनों की किस्त चुकाने में भी कठिनाई हो रही है।
स्थानीय माफिया से सांठगांठ का आरोप
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि ओवरलोडेड ट्रकों की एंट्री स्थानीय दबंगों और इंट्री माफिया की सांठगांठ से संभव हो पाती है। ट्रक मालिकों का कहना है कि लगातार बढ़ते इस अवैध परिचालन से वैध परिवहन कारोबार चौपट हो रहा है।
कड़ी कार्रवाई की मांग
ट्रक मालिकों ने डीएम, एसपी, एसडीएम और जिला खनन पदाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में मांग की कि बंगाल नंबर के ओवरलोड ट्रक पर कड़ी कार्रवाई की जाए और अवैध परिचालन रोकने के लिए विशेष निगरानी टीम गठित की जाए।




