अररिया में तस्करी पर कार्रवाई
अररिया, 13 अक्टूबर (हि.स.)। एसएसबी 52वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी आमबाड़ी कैंप के जवानों ने दो बाइक पर आठ बोरी यूरिया खाद लेकर नेपाल जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी का विवरण
तस्कर भारत से नेपाल की सीमा में प्रवेश करने की फिराक में थे, लेकिन गश्ती पर तैनात जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने तुरंत उन्हें दबोच लिया।
जब्ती और आगे की कार्रवाई
तस्करों के वाहन और आठ बोरी यूरिया खाद जब्त कर कृषि विभाग को सौंपा गया। पूछताछ में आरोपितों की पहचान मो. जुबैर (सिकटी थाना क्षेत्र) और इलताफ (किशनगंज जिला) के रूप में हुई। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने खाद की जब्ती सूची बनाई और खाद को सुरक्षित रूप से दुकानदार को जिम्मेनामा पर सौंपा।