अर्जुन एरिगेसी ने विश्वनाथन आनंद को हराकर जीता यरूशलम मास्टर्स 2025 खिताब
नई दिल्ली, 4 दिसंबर। भारतीय शतरंज दुनिया के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने बुधवार को पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को हराते हुए यरूशलम मास्टर्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ 22 वर्षीय एरिगेसी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और बड़ा मुकाम हासिल किया।
फाइनल में रोमांचक मुकाबला
फाइनल के रैपिड चरण की शुरुआती दो गेम ड्रॉ रहीं। इसके बाद ब्लिट्ज मुकाबलों में एरिगेसी ने शानदार प्रदर्शन किया।
पहले ब्लिट्ज गेम में सफेद मोहरों से उन्होंने निर्णायक जीत दर्ज की। दूसरे ब्लिट्ज गेम में भी एरिगेसी बेहतर स्थिति में थे, लेकिन सुरक्षित खेलते हुए ड्रॉ स्वीकार किया और खिताब अपने नाम किया।
इस खिताबी जीत के साथ एरिगेसी को 55,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिली।
सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन
फाइनल में पहुंचने के लिए अर्जुन एरिगेसी ने सेमीफाइनल में रूस के दिग्गज खिलाड़ी पीटर स्विडलर को हराया था।
दूसरी ओर विश्वनाथन आनंद ने सेमीफाइनल में इयान नेपोमनियाची को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। दोनों भारतीयों ने अपनी-अपनी दूसरी रैपिड गेम में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।
तीसरे स्थान के लिए मुकाबला
तीसरे स्थान के प्लेऑफ में स्विडलर ने अपने हमवतन नेपोमनियाची को 2.5-1.5 से हराकर ब्रॉन्ज पोजिशन हासिल की। निर्णायक जीत उन्हें दूसरे ब्लिट्ज गेम में मिली।
राउंड-रॉबिन चरण: कड़ा मुकाबला
प्रारंभिक राउंड-रॉबिन चरण में स्विडलर ने 8/11 स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया था।
वहीं नेपोमनियाची, आनंद और एरिगेसी ने 7.5/11 अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान साझा किया।




