मीरजापुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। मां विंध्यवासिनी धाम में शनिवार को उस वक्त अजब नजारा देखने को मिला जब लोग समझ बैठे कि खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दर्शन के लिए पहुंचे हैं। भीड़ उमड़ पड़ी, सुरक्षा कर्मियों की खोज शुरू हो गई और लोग ‘योगी-योगी’ नारे लगाने लगे। हकीकत कुछ और ही निकली।
असल में यह थे वाराणसी के अर्जुननाथ, जो हूबहू मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह दिखते हैं। नवरात्र के अवसर पर दर्शन के लिए आए अर्जुन नाथ का भगवा वस्त्र, योगी जैसी ही कद काठी और चाल-ढाल ने ऐसा समां बांधा कि लोग भ्रमित हो गए।
भक्तों का कहना था कि जब तक उन्होंने पास जाकर बात नहीं की, उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वह असली योगी नहीं हैं। योगी की एक झलक पाने को लोग सेल्फी की होड़ में जुट गए। धाम परिसर कुछ समय के लिए चर्चा और कौतूहल का केंद्र बन गया। अर्जुन नाथ ने मां विंध्यवासिनी के चरणों में मत्था टेकते हुए कहा कि मेरी यही कामना है कि 2027 में योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनें और आगे चलकर देश के प्रधानमंत्री बनें।