नई दिल्ली, 19 मई (हि.स.)। ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी मामले में अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। महमूदाबाद की गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है। प्रोफेसर महमूदूबाद की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच से जल्द सुनवाई की मांग की। कोर्ट ने 20 या 21 मई को सुनवाई करने का आदेश दिया।
सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि महमूदाबाद ने ऑपरेशन सिंदूर पर देशभक्ति पूर्ण बयान दिया था, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में 18 मई को महमूदाबाद को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया था। प्रोफेसर महमूदाबाद के खिलाफ हरियाणा में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं।