अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास
दुबई, 20 सितंबर। एशिया कप 2025 में शुक्रवार को ओमान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया। बाएं हाथ के इस पेसर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए।
100 विकेट तक का सफर
अर्शदीप ने यह उपलब्धि मैच के 20वें ओवर में विनायक शुक्ला को आउट कर हासिल की। वह भारत के लिए टी20आई में यह आंकड़ा छूने वाले पहले गेंदबाज बने।
उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में डेब्यू किया था और पहले ही मैच में 2/18 के शानदार आंकड़े दर्ज किए थे।
इस मैच से पहले अर्शदीप ने भारत के लिए 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 99 विकेट चटकाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अमेरिका के खिलाफ 4/9 रहा है।
पहले भी बनाए रिकॉर्ड
जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान अर्शदीप ने बेन डकेट और फिल सॉल्ट को आउट कर भारत का सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अब वह 100 विकेट पूरे कर नई उपलब्धि पर पहुंच गए हैं।
भारत के शीर्ष टी20आई विकेट-टेकर
- अर्शदीप सिंह – 100 विकेट (64 मैच)*
- युजवेंद्र चहल – 96 विकेट (80 मैच)
- हार्दिक पांड्या – 95 विकेट (116 मैच)
- जसप्रीत बुमराह – 92 विकेट (72 मैच)
- भुवनेश्वर कुमार – 90 विकेट (87 मैच)
क्रिकेट फैंस में खुशी
अर्शदीप की इस उपलब्धि ने भारतीय क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर दिया है। वह लगातार टीम इंडिया के पेस अटैक में अहम भूमिका निभा रहे हैं और आने वाले समय में उनके आंकड़े और भी बेहतर होने की उम्मीद है।