आसनसोल: कोयला लदे डंपर में लगी आग, NH-60 पर कुछ देर बाधित रहा यातायात
आसनसोल, 09 दिसंबर (हि.स.)। मंगलवार तड़के आसनसोल के धसल मोड़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 60 (NH-60) पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कोयला लदे एक डंपर में अचानक आग लगने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, लेकिन पुलिस और दमकल विभाग की तत्परता से स्थिति जल्द ही सामान्य कर दी गई।
जानकारी के अनुसार, डंपर तपसी रेलवे साइडिंग से कोयला लेकर जामुड़िया के एक लौह-इस्पात कारखाने की ओर जा रहा था। सुबह करीब साढ़े चार बजे धसल मोड़ के पास डंपर के आगे के चक्के की स्प्रिंग टूट गई, जिसके बाद शॉर्ट-सर्किट से केबिन में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते केबिन पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया।
स्थिति गंभीर होती देख डंपर चालक ने तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत जामुड़िया थाना अंतर्गत केन्दा चौकी को सूचना दी। केन्दा चौकी के आईसी लक्ष्मीकांत दास मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को बुलाया।
रानीगंज दमकल विभाग की गाड़ी शीघ्रता से पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। दमकलकर्मियों की तेजी से की गई कार्रवाई के चलते डंपर में लदा भारी मात्रा में कोयला आग की चपेट में आने से बच गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर NH-60 पर बारी-बारी से वाहनों को निकालते हुए यातायात को जल्द नियंत्रित किया। डंपर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। बताया जा रहा है कि वाहन आसनसोल के किसी ‘मिस्टर’ नामक व्यक्ति का था।




