गुवाहाटी, 21 फरवरी (हि.स.)। असम विधानसभा के चालू बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही शुक्रवार को सदन में हुए हंगामे के बीच अध्यक्ष बिश्वजीत दैमारी को सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस तथा विपक्षी दलों के सदस्य कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन पर गुरुवार को हुए हमले पर एक घंटे की चर्चा कराने की मांग करने लगे।
अध्यक्ष ने संसदीय कार्यमंत्री चंद्रमोहन पटवारी तथा मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के अनुपस्थित रहने तथा आर्थिक मामलों पर चर्चा का समय होने का हवाला देते हुए विपक्ष के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विपक्षी सदस्य उत्तेजित होकर अध्यक्ष के आसन के पास आकर नारेबाजी करने लगे।
जल संसाधन मंत्री पियुष हजारिका ने
कहा कि इस सिलसिले में जांच जारी है। साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सामागुरी के भाजपा विधायक दिप्लू रंजन शर्मा ने कहा कि इस मामले जांच होनी चाहिए। साथ ही कहा कि संभवतः एडवांटेज असम 2.0 के आयोजन को बाधित करने की साजिस का हिस्सा हो सकता है।
विपक्षी सदस्य किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं हुए तो बाध्य होकर अध्यक्ष को 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।