होजाई (असम), 28 मार्च (हि.स.)। होजाई जिले के डबका पुलिस ने पिस्तौल और ड्रग्स समेत एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान एक पिस्तौल समेत जियाबुर रहमान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित के पास से एक पिस्तौल, 6 राउंड जिंदा कारतूस, चार ड्रग्स से भरे छोटे-छोटे प्लास्टिक के कंटेनर जब्त किया गये हैं।
यह अभियान डबका थाना क्षेत्र के दिघलजरूनी इलाके में चलाया गया था। पुलिस इस संबंध में आर्म्स एक्ट और एनडीपीएसएक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।