दालमंडी सड़क चौड़ीकरण पर अतहर जमाल लारी के सवाल, कहा—“हजारों परिवार उजड़ जाएंगे”
वाराणसी, 18 नवम्बर । वाराणसी लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अतहर जमाल लारी ने दालमंडी सड़क चौड़ीकरण को लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस परियोजना के पीछे “ईमानदार नीयत” दिखाई नहीं देती। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन स्थानीय व्यापारियों की पीड़ा समझने की बजाय एकतरफा कार्रवाई कर रहा है।
अतहर जमाल लारी ने कहा कि दालमंडी की सड़क को जरूरत से ज्यादा चौड़ा करने की योजना समझ से परे है, जबकि बनारस की मुख्य सड़कें ही इतनी चौड़ी नहीं हैं। उन्होंने पूछा—
“आखिर दालमंडी को ही इतना चौड़ा करने की आवश्यकता क्यों? क्या सरकार की नीयत में खोट नहीं दिखता?”
“दोनों ओर से चार फीट लेकर चौड़ा किया जा सकता है”
उन्होंने सुझाव दिया कि यदि सड़क चौड़ी करनी ही है तो व्यापारी हितों को देखते हुए दोनों तरफ से 4–4 फीट लेकर समुचित समाधान निकाला जा सकता है।
उनका कहना था कि शहर में कई वैकल्पिक मार्ग मौजूद हैं जहां आबादी बहुत कम है, लेकिन सरकार ने उन विकल्पों पर विचार नहीं किया।
“दालमंडी पूर्वांचल की सबसे बड़ी सस्ती मंडी”
लारी ने कहा कि दालमंडी गरीबों की सबसे सस्ती मंडी है, जहां हजारों परिवार अपनी आजीविका पर निर्भर हैं।
“सड़क चौड़ीकरण से हजारों परिवार उजड़ जाएंगे, उनकी रोज़ी-रोटी खत्म हो जाएगी।”
पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार
अतहर जमाल लारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा—
“यह आपका संसदीय क्षेत्र है। दालमंडी के व्यापारियों को बचाने पर ध्यान दें। उन्हें दूर-दराज की जगह भेजने का प्रस्ताव व्यावहारिक नहीं है, न व्यापारी जाएंगे, न खरीदार।”
उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन जनता की आजीविका और शहर की सामाजिक संरचना को नुकसान पहुंचाना गलत है।




