पानीपत, 20 मार्च (हि.स.)। पानीपत बरसत रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन के साथ शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ कर मशीन में गड़बड़ी पैदा कर दी। आरोपियों ने मशीन में ऐसा कर दिया, जिससे उपभोक्ताओं के खाते से रुपए तो कट रहे थे, लेकिन से मशीन से रुपए बाहर नहीं आ रहे थे। मामले की शिकायत मिलने पर ब्रांच मैनेजर ने इसकी जांच करवाई। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईटी एक्ट के तहत अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में बरसत रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच मैनेजर वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 19 मार्च को शाखा के एटीएम के साथ छेड़छाड़ की गई। दरअसल, एक ग्राहक द्वारा लिखित शिकायत दी कि बीती रात बरसत रोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के बाहर स्थित एटीएम से रुपए निकालने गया लेकिन जब नकदी निकासी का प्रयास किया गया, तो मशीन से नकदी नहीं निकली। बड़ी बात यह थी कि रुपए उसके खाते से कट चुके थे।शिकायत के आधार पर बैंक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। दौरान जांच-पड़ताल में सामने आया कि कुछ शरारती तत्व एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। उनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। उन्होंने एटीएम में छेड़छाड़ कर ऐसा कर दिया था कि उपभोक्ताओं के रुपए खाते से निकल जाएंगे, लेकिन रुपए मशीन से बाहर नहीं आएंगे। हालांकि इससे मशीन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। थाना 13/17 के एसएचओ ने बताया कि बरसत रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच मैनेजर वीरेंद्र पाल सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।