सिलीगुड़ी, 18 फरवरी (हि. स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के मुनि चाय बागान इलाके में एक ऑटो चालक को लूटने में नाकाम एक बदमाश ने उसकी पिटाई कर दी। जिससे ऑटो चालक लहूलुहान हो गए। घायल ऑटो चालक का नाम बिधुभूषण देवनाथ है। फ़िलहाल वे बागडोगरा अस्पताल में चिकित्साधीन है। बागडोगरा थाने की पुलिस बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
बागडोगरा भुजियापानी ऑटो चालक बिधुभूषण देवनाथ ने बताया कि सोमवार देर रात एक यात्री को बागडोगरा के बिहार मोड़ से हांसकोवा ले जा रहे थे। इस दौरान यात्री ने चाय बागान के बीच उसे पीछे से गला पकड़ लिया और रूपये छीनने की कोशिश की। उसने रुपये से भरे बैग को चाय बागान में फेंक दिया।
रुपये नहीं मिलने पर ऑटो चालक को बदमाश ने पत्थर से पिट-पिट कर घायल कर फरार हो गया। बाद में दूसरे चालक की मदद से मुझे बागडोगरा अस्पताल लाया गया। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद बागडोगरा थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची। बाद में सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाश को पकड़ने में जुट गई।